Search

रामगढ़: गलत तरीके से ऑनलाइन रसीद निर्गत करने का मामला, डीसी ने राजस्व उप निरीक्षक पर की कार्रवाई

Ranchi: 2017 में रामगढ़ अंचल कार्यालय में पदस्थापित तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक शुभम कुमार पर भू-माफियाओं के मिली भगत का आरोप सही पाए जाने पर डीसी ने कार्रवाई की है. दरअसल, मौजा मरार थाना रामगढ़ अंतर्गत खाता नंबर 3, प्लॉट नंबर 157 वगैरह जमा रकवा 6.90 एकड़ भूमि की जमाबंदी गलत रैयत के नाम से कायम को लेकर डीसी ने कार्रवाई की. इस दौरान डीसी ने तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक प्रोन्नति और वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है. इसके अलावा दोबारा ऐसी गलती करने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-first-cheated-then-scared-by-posing-as-police-this-is-how-police-caught-two-criminals-who-were-running-away-with-rs-2-lakh/">हजारीबाग

: पहले ठगा, फिर पुलिस बन डराया, दो लाख लेकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp